Intranet Kya Hai दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सब का स्वागत है जिसमे आज हम बहुत ही सरल और महत्वपूर्ण विषय पर बात करने वाले है, जिसमे हम आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं की इंटरनेट क्या हैं और इसका मालिक को है किसने इसका अविष्कार किया था इन सब टॉपिक पर आज हम बात करेंगे और जानेगे।
अधिक जानकारी के लिए मेरे इस पोस्ट को विस्तार से पूरा अंत तक जरूर पढ़िए ताकि आपको इस पोस्ट से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। आप सब ये टी जानते ही होंगे की हमारे जीवन में इंटरनेट का कितना महत्त्व है, और आज के समय में इंटरेनट की ही दुनिया है, हम एक मिनिट भी इंटरनेट के बिना नहीं रह पाते हैं।
आप लोगो के मन में एक सवाल दो चलता ही होगा की जिस नेट को हम यूज करते है उसका मालिक को है और किसने इसका अविष्कार किया है अभी तक आपको इन सब बात की जानकारी नहीं है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही सब जानकारी देने वाले है दोस्तों आपको ये तो पता दी होगा की किसी न किसी अविष्कार में किसी व्यक्ति के महिनत ही होती है। Intranet Kya Hai
दोस्तों इंटरेनट हमारी जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन गया हैं, कुछ समय में इंटरनेट की ही दुनिया होने वाली हैं, दोस्तों आप यह तो सोचते ही होंगे की जो इंटरनेट का अविष्कार करने वाला व्यक्ति कोई बहुत बड़ा पैसे वाला होना चाहिए।
इंटरनेट क्या हैं
इंटरनेट एक वैश्विक नेटवर्क है जो दुनिया भर में कंप्यूटर और अन्य डिवाइसों को आपस में जोड़ता है। यह सूचना, डेटा और सेवाओं के आदान-प्रदान का माध्यम है। इंटरनेट का उपयोग मुख्य रूप से संचार, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, और अन्य अनेक उद्देश्यों के लिए किया जाता है।
इसे हम एक “नेटवर्क का नेटवर्क” भी कह सकते हैं, क्योंकि यह कई छोटे-बड़े नेटवर्क को जोड़कर काम करता है। आज के समय में इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग हो रहा है इसके बिना आज के समय में कोई भी काम नहीं चल रहा हैं, इंटरनेट का यूज हम अपने दैनिक जीवन में भी करते हैं जैसे, ऑफिस में कम्प्यूटर जैसे कामों में।
इंटरनेट का मालिक कौन हैं
दोस्तों आपको बता दे की इंटरनेट का मालिक कोई भी विशेष व्यक्ति या कम्पनी नहीं है,और न ही कोई देश नियंत्रित करता है इंटनेट पर पुरे विश्व में फ्री इंटरनेट चलता हैं और नहीं कोई भी व्यक्ति इंटरनेट पर अधिकार करता हैं। अब आप सोच रहे हैं होंगे की जब इंटरनेट सभी जहग फ्री चलता है तो हम इंटरनेट का प्लान क्यों देते तो आपको बता दे की जो पैसे हम इंटनेट की कंपनियों को देते है आधा हिस्सा पैसा कम्पनिया अपने आप रख लेती हैं।
और आधा इंटरनेट संचालन करने वाली देश विदेश की कंपनियों को दे दिया जाता हैं। इंटरनेट कंपनियों ने समुद्र की गहराइयों में इंटरेनट केबल बिछाई हुई है जिसकी मदद से हम इंटरनेट चला पाते हैं इंटनेट की सस्पीड बहुत ही तेज है जो आपको हजारो कोसो दूर से कुछ ही मिनिटि में अपना टाडा ट्रांसफर कर सकते हैं। Intranet Kya Hai
इंटरनेट कैसे काम करता हैं
इंटरनेट का काम करने का तरीका तकनीकी और संरचनात्मक रूप से जटिल है, लेकिन इसे सरल शब्दों में समझाया जा सकता है। यह विभिन्न कंप्यूटरों, सर्वरों और नेटवर्क्स के बीच डेटा का आदान-प्रदान करने की प्रक्रिया है। इंटरनेट डाटा पैकेट्स के माध्यम से काम करता है, जो सूचना को छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित कर गंतव्य तक पहुंचाते हैं।
जब आप इंटरनेट पर कोई जानकारी भेजते या प्राप्त करते हैं (जैसे वेबसाइट खोलना या ईमेल भेजना), वह डेटा छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित हो जाता है जिन्हें पैकेट्स कहते हैं। Intranet Kya Hai
हर पैकेट में जानकारी का एक हिस्सा और उसका गंतव्य (Destination) होता है।प्रत्येक डिवाइस (कंप्यूटर, मोबाइल आदि) का एक यूनिक एड्रेस होता है, जिसे IP Address कहते हैं। यह एड्रेस यह तय करता है कि डेटा कहां से आ रहा है और कहां जाना है।
जब आप कोई वेबसाइट खोलते हैं (जैसे www.google.com), आपका कंप्यूटर इसे सीधे नहीं समझ सकता। DNS सर्वर इस नाम को संबंधित IP एड्रेस में बदल देता है। आपके डिवाइस से डेटा पहले स्थानीय नेटवर्क (जैसे WiFi या LAN) के जरिए राउटर तक जाता है।
राउटर डेटा को सही दिशा में भेजने का काम करता है, जबकि स्विच इसे नेटवर्क के अन्य हिस्सों से जोड़ता है।राउटर से डेटा ISP के नेटवर्क में जाता है। ISP इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करने वाली कंपनी है।
ISP आपका डेटा इंटरनेट के मुख्य नेटवर्क (Backbone) पर भेजता है।इंटरनेट पर संचार के लिए कुछ नियम और मानक तय होते हैं, जिन्हें प्रोटोकॉल कहते हैं। TCP/IP डेटा पैकेट्स को सही ढंग से भेजने और प्राप्त करने के लिए।FTP फाइल ट्रांसफर के लिए।
डेटा पैकेट्स विभिन्न राउटर्स और नेटवर्क्स से होते हुए गंतव्य (डेस्टिनेशन) तक पहुंचते हैं।यह प्रक्रिया बिजली की गति से होती है, और हर पैकेट को सबसे तेज और कुशल रास्ते से भेजा जाता है।
जब पैकेट्स गंतव्य तक पहुंचते हैं, तो वे पुनः मूल रूप में इकट्ठा होते हैं। इस प्रकार, आपको पूरी जानकारी (जैसे वेब पेज, वीडियो, ईमेल आदि) प्राप्त होती है।
इंटरनेट का आविष्कार किसने किया
इंटरनेट का आविष्कार किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं किया गया, बल्कि यह कई वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, और संगठनों के दशकों तक किए गए काम का परिणाम है। इंटरनेट के विकास में कई प्रमुख योगदानकर्ता और घटनाएं शामिल हैं। इसे एक प्रक्रिया के रूप में समझा जा सकता है। Intranet Kya Hai
इंटरनेट का मूल आधार ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) था, जिसे 1969 में अमेरिकी रक्षा विभाग के DARPA (Defense Advanced Research Projects Agency) ने विकसित किया। 29 अक्टूबर 1969 को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (UCLA) और स्टैनफोर्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट (SRI) के बीच भेजा गया था।
TCP/IP इंटरनेट के विकास में क्रांतिकारी साबित हुआ। इसे विंटन सर्फ और रॉबर्ट कानने विकसित किया।यह प्रोटोकॉल डेटा ट्रांसफर के लिए मानक बन गया और इसे 1 जनवरी 1983 को आधिकारिक रूप से अपनाया गया। इस दिन को “इंटरनेट का जन्मदिन” माना जाता है। Intranet Kya Hai
1984 में पॉल मॉकापेट्रिस ने डोमेन नेम सिस्टम (DNS) का आविष्कार किया, जिससे वेबसाइटों के नाम (जैसे google.com) को IP एड्रेस में बदला जा सके।यह इंटरनेट को उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक सुलभ और संगठित बनाने में मददगार था। Intranet Kya Hai
1989 में टिम बर्नर्स-ली ने (WWW) का आविष्कार किया।यह एक प्रणाली है जो वेब पेजों को ब्राउज़र के माध्यम से एक्सेस करने की अनुमति देती है।1990 के दशक में इंटरनेट का विस्तार तेजी से हुआ।मोज़ेक (Mosaic) नामक पहला लोकप्रिय वेब ब्राउज़र 1993 में लॉन्च हुआ।1995 में Amazon, eBay, और अन्य ई-कॉमर्स साइट्स शुरू हुईं।
इन्हें भी पढियें –
पुराने फ़ोन से बनाए CCTV कैमरा यहां से जाने पूरी प्रक्रिया
विश्व की सबसे बड़ी वेबसाइट कौन हैं यहां से जाने पूरी जानकारी।
इंटरनेट का मालिक कौन हैं(FAQs)
उत्तर – इंटरनेट का कोई मालिक नहीं है। यह एक वैश्विक नेटवर्क है, जो लाखों निजी, सार्वजनिक, शैक्षणिक, और व्यावसायिक नेटवर्क्स से मिलकर बना है।
उत्तर – नहीं, लेकिन कई देशों की सरकारें अपने अधिकार क्षेत्र में इंटरनेट को सेंसर या विनियमित करती हैं।
उत्तर – इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान करने के लिए कंप्यूटर नेटवर्क्स का एक नेटवर्क है। यह प्रोटोकॉल (जैसे TCP/IP) और सर्वरों का उपयोग करता है, जिससे डेटा को भेजा और प्राप्त किया जा सके।
उत्तर – कई देशों में, सरकार के पास आपातकालीन स्थिति में इंटरनेट बंद करने का अधिकार होता है।
उत्तर – इंटरनेट की शुरुआत 1960 के दशक में ARPANET के रूप में हुई थी, जिसे अमेरिकी रक्षा विभाग ने विकसित किया था।