मोबाईल को CCTV Camera Kaise बनाएं | मोबाईल को CCTV कैमरा बनाएं 2 मिनिट में।

Mobile Ko CCTV Camera Kaise Bnaye नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सब का स्वागत हैं जिसमें आज हम चर्चा करने वाले है पुराने मोबाईल को सीटीवी कैमरा कैसे बनाएं और कैसे उसका यूज करना है इस टॉपिक से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, आज का यह [पोस्ट आप सब के लिए बहुत ही खास होने वाला है। 

अगर आपके पास भी कोई पुराना फ़ोन पडा है तो उसको फेकिये मत आज का यह आर्टिकल देख कर आप अपने घर के लिए एक बहुत अच्छा CCTV Camera बना सकते है और आपको पता नहीं है तो यह आर्टिकल विस्तार से पूरा पढ़िए, और इसके अंत तक जुड़े रहे। Mobile Ko CCTV Camera Kaise Bnaye

दोस्तों आपको बता दे की आज के समय में लोग Android फ़ोन का उपयोग करते है और और सबसे ज्यादा इसका यूज हो रहा पर अगर हमारा फ़ोन पुराना हो जाता हैं तो हम ऐसे ही फेंक देते और कबाड़ में दे देते है तो दोस्तों अब आपको अपना फ़ोन ऐसे फेकना नहीं है हम आपको पुराने फोन से सीसीटीवी कैमरा बनाना बतायगे जिसको आप अपने ऑफिस में अपने घर में सक्योर्टी कर सकते हैं। 

मोबाईल को सीसीटीवी कैमरा बनाना बहुत ही काम की चीज हैं इस प्रक्रिया को आप पूरा कर के नए फ़ोन या कंप्यूयटर में कनेक्ट कर के लाइव देख सकते हैं। इससे आपके पुराना फ़ोन बेकार नहीं पड़ा रहेगा उसका अच्छा उपयोग में आएगा,अगर आप अपना पुराना फ़ोन बेचते भी हैं तो उसका आपको अच्छा दाम भी नहीं दिए जाते है। 

और कोई ख़रीदंता भी नहीं है आज के समय में सभी लोग नए टेक्नॉलजी के नए स्मार्टफोन लेते है ऐसे में हमारा पुराना फ़ोन ऐसे की कम दाम में दे देते अब लेकिन ऐसा नहीं होगा उससे अच्छे काम की चीज बनेगे जो हमारे घर ऑफिस को सुरक्षित रखेगा। आइयें जानते है आगे। Mobile Ko CCTV Camera Kaise Bnaye

मोबाईल को CCTV Camera कैसे बनाएं

इसके लिए आपके पास दोनों Android फ़ोन होने चाहिए और अगर आप कंप्यूटर में इसे कनेक्ट करना कहते है तो आपके पास wifi होना चाहिए। और इसमें सबसे पहले आपको Android फ़ोन में को सीसीटीवी कैमरा बनाने की एक अप्प की जरूरत पड़ती है जो आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाता हैं।

यहाँ हम जिस एप के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम IP Webcam है यह बिलकुल फ्री एप है, जिसे आप Google Play Store में जाकर download कर सकते हैं, IPWebcam काफी पोपुलर ऐप है सुरक्षा के आधार पर।

अब तक इसे 10 मिलियन यानी एक करोड़ से ज्यादा यूजर इंस्टाल कर चुके हैं। साथ ही इसे 4.1 की शानदार रेटिंग मिली हुई है

अगर आप भी पुराने फ़ोन से CCTV Camera बनाना चाहते है और अपने घर को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो हम आपको निचे स्टेप बाय स्टेप CCTV Camera बनाने की प्रक्रिया बता रहे जिसको फॉलो कर के आप आसानी से CCTV Camera बना सकते अपने फ़ोन को आइयें जानते है जो इस प्रकार हैं। 

  • अपने पुराने फ़ोन में IP Webcam एप को डाउनलोड कर के उसे ओपन कर ले। 
  • इसके बाद होम स्कीन में आपको सबसे निचे स्टार्ट सेवर के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगी उससे आपको परमेशन देदेना हैं और इसके बाद आपके सामने कैमरा ओपन हो जायगा। Mobile Ko CCTV Camera Kaise Bnaye
  • इसके बाद स्कीन में आपको IP Address देगा जिसको आपको लिख कर रख लेना है। 
  • अब आपको पाने दूसरा फ़ोन या कम्पुयूटर लेना है जिसमे आपको ब्राउजर ओपन कर लेना है। 
  • दूसरे फ़ोन में ओपन ब्राउजर में जो लिखकर IP Address रखा तो उसको पेस्ट कर देना है। 
  • अब इसमें IP Webcam वेबसाइट ओपन हो जायगी।  
  •  अब आप इसमें वीडियो रेंडरर Select option करे, अगर वीडियो के साथ ऑडियो को भी आप सुनना चाहते है तो ऑडियो Player ऑप्शन में Flash सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपके पुराने camera screen नए फोन में दिखाई देने लग जाएगी।
  • अब आप अपने पहले smart phone को घर के दरवाजे या जहाँ भी आपको निगरानी करना हो वहां रख दे और दूसरे फोन से Control करते हुए उसकी Recording On कर सकते हैं।

मोबाईल को CCTV Camera बनाने के लाभ

पुराने फ़ोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने केनिम्नलिखित लाभ हैं जो इस प्रकार हैं। 

  • आपको पाने घर में अलग से सीसीटीवी कैमरे की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने फ़ोन से ही काम चला सकते हैं। 
  • कैमरे मको खरीदने में लाखो हजार रूपये की बचत होगी। 
  • घर जैसी छोटी जगहों पर CCTV Camera काफी काम आ सकता हैं। 
  • आप घर जैसी जगहों पर आपने पुराने फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Jio Phone को CCTV Camera कैसे बनाएं

दोस्तों आपको पहले बता चल ही चूका होगा की CCTV Camera बनाने के लिए आपको एंड्राइड फ़ोन की आवश्यता पड़ती है, और आपको बता ही होगा जिओ का फ़ोन so में आता है उसका ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो इन फ़ोन से अलग होता हैं , CCTV Camera के लिए आपको एंड्राइड फ़ोन में एप डाउनलोड करना होता है पर जिओ के फ़ोन में कोई ऐसा एप डाउनलोड नहीं होता है। 

आपको बता दे की अगर आपको कोई जिओ फ़ोन में CCTV Camera बनाने के बारे में जानकारी देता है तो आपको उसमे अपना टाइम बर्बाद नहीं करना हैं, क्योकि जिओ फ़ोन में CCTV Camera बनाने का सिस्टम नहीं है। 

इन्हें भी पढ़िए-

ATM का फुल फॉर्म क्या है ?

Work From Home Job क्या हैं ?

Data एंट्री Job क्या हैं ?

Conclusion

दोस्तों किसी लगी Mobile Ko CCTV Camera Kaise Bnaye के बारे में जानकारी हम आशा करते है की यह जानकारी आपको काफी हेल्थफूल रही होगी। तो आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को शेयर करे और अगर आपका इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें कमेंट में बताना न भूले हम आपके कमेंट का जबाब जरूर देंगे, आपको फिर से बता दे की दोनों फोन नया और पुराना एक ही WiFi कनेक्शन से जुड़े होना चाहिए तभी यह ट्रिक काम करेगी। धन्यवाद

मोबाईल को CCTV Camera कैसे बनाएं(FAQs)

प्रश्न – क्या यह प्रक्रिया सुरक्षित है?

उत्तर – हां, अगर आप विश्वसनीय एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं और मजबूत पासवर्ड सेट करते हैं, तो यह सुरक्षित है।

प्रश्न – क्या पुराना स्मार्टफोन काम करेगा?

उत्तर – हां, जब तक फोन का कैमरा और वाई-फाई कनेक्शन सही है, यह काम करेगा।

प्रश्न – क्या वीडियो रिकॉर्डिंग सेव की जा सकती है?

उत्तर – अधिकांश ऐप्स में क्लाउड स्टोरेज या लोकल स्टोरेज का विकल्प होता है।

प्रश्न – बैटरी बैकअप कैसे सुनिश्चित करें?

उत्तर – फोन को पावर सोर्स से कनेक्ट रखें ताकि बैटरी खत्म न हो।

प्रश्न –. डेटा का कितना उपयोग होता है?

उत्तर – यह वीडियो क्वालिटी और स्ट्रीमिंग समय पर निर्भर करता है। Wi-Fi कनेक्शन का उपयोग करना बेहतर है।

प्रश्न – मोबाइल को अधिक गर्म होने से कैसे बचाएं?

उत्तर – फोन को हवादार स्थान पर रखें और बैकग्राउंड में चलने वाले अनावश्यक ऐप्स को बंद करें।

Leave a Comment